दिनांक 25/02/2024 को एक दिवसीय व्यापार शिखर जो कि होटल श्रीनाथ, सेठी नगर, उज्जैन में आयोजित किया गया इसमें प्रस्तावित मध्य प्रदेश स्टे एसोसिएशन के कोर टीम के प्रमुख सदस्य श्री राकेश कुमार रॉय, श्री अनुराग गुप्ता, श्री अनिरुद्ध जट्टी, श्री मनोज तिवारी जी उपस्थित थे।
इस एक दिवसीय समिट में उज्जैन एवम मध्य प्रदेश के अन्य सभी संभाग से आए हुए 54 स्टे यूनिट्स के ऑनर्स जोकि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड से मान्यता प्राप्त है, उन सभी ने ध्वनि मत से मध्यप्रदेश स्टे एसोसिएशन की अवधारणा को स्वीकार किया एवम इसको अविलंब रजिस्टर करने हेतु निम्लिखित विषय/प्रस्ताव को पारित किया।
१. उज्जैन स्टे एसोसिएशन के सदस्यों की भव्य उपस्थिति तथा एकजुट प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा के साथ ही इस जानकारी को म.प्र. ट्यूरिजम बोर्ड को साझा कर उनका भी पूर्ण सहयोग प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रदेश के बाकी सभी 9 संभाग के स्टे यूनिट्स ( होम स्टे , फॉर्म स्टे, ग्राम स्टे एवम बी. एन. बी.) के ऑनर्स कमसे पांच सदस्य को चयनित कर अपने संभाग के एसोसिएशन का मध्य प्रदेश के स्टे एसोसिएशन की कोर टीम की निगरानी में पांच संभागीय पदाधिकारी की नियुक्ति एक माह के अंदर करना तय किया गया है।
२. उज्जैन स्टे एसोसिएशन ने उनके सदस्यों के रजिस्टर्ड होमस्टे के मप्र ट्यूरिजम बोर्ड द्वारा जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट्स को परमानेंट करने तथा कुछ सदस्यों के वर्तमान होम स्टे में नए रुम एडिशन की परमिशन पर विचार कर एक्सटेंशन देने की मांग को पूरी करने का अनुरोध किया।
३. उज्जैन स्टे एसोसिएशन की आगामी बैठकें उज्जैन में स्थित किसी एक होम स्टे में रखी जाएगी तथा सूचना सभी को वाट्स एप के माध्यम से संप्रेषित की जाएगी।
४. होम स्टे व्यापार को कैसे लाभकारी बनाए जाएं तथा इसके संचालन में उपयोगी कौशल का कैसे विकास हो इसकी नियमित ट्रेनिंग का आयोजन भी प्रस्तावित मध्य प्रदेश स्टे एसोसियेशन द्वारा किया जाएगा।
Leave a Reply