Stay Units Association Of Madhya Pradesh(SUAMP)

स्टे यूनिट्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश पूरे प्रदेश की एक मात्र शीर्ष कल्याण निकाय है जो पूरे मध्य प्रदेश में सभी प्रकार की स्टे इकाइयों (होमस्टे, फार्म स्टे, ग्राम स्टे और ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट इकाइयों) का प्रतिनिधित्व करता है। एसयूएएमपी(SUAMP) की मुख्या भूमिका प्रदेश के सभी प्रकार के स्टे इकाइयों के हितो की रक्षा करना तथा उनको ट्रेनिंग देकर उनको व्यपार कुशल बनाना है । होमस्टे, फार्म स्टे, ग्राम स्टे और ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट यूनिट जैसे आवास प्रदाता, का पूरे देश में खास कर मध्य प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है जोकि सरकार की कई सारी संस्थाओ के एक साथ मिल कर काम करने की वजह से संभव हो पाया है ! स्टे इकाइया न केवल मध्य प्रदेश पर्यटन का चेहरा है, बल्कि स्थायी पर्यटन और आजीविका सृजन पर भी ध्यान केंद्रित करने वाला सबसे लुभावना अवसर बन गया है।

सामान्य पर्यटक अनुभव से परे, होमस्टे सांस्कृतिक अंतर्दृष्टि का आदान-प्रदान करने, सदियों पुराने भारतीय व्यंजनों को सीखने, पारंपरिक समारोहों को देखने और वास्तविक बातचीत में शामिल होने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करते हैं जो भारतीय जीवन शैली और मूल्यों की गहरी समझ को बढ़ावा देते हैं। होमस्टे ऑफ इंडिया में, हमारा मानना ​​है कि ये घनिष्ठ संबंध वास्तव में समृद्ध यात्रा अनुभव प्रदान करते हैं, जिससे आप स्थायी यादें बना सकते हैं और आजीवन दोस्ती बना सकते हैं।

सदियों पुराने पारिवारिक व्यंजनों का उपयोग करके तैयार किए गए प्रामाणिक क्षेत्रीय व्यंजनों का स्वाद लेते हुए अपनी इंद्रियों को आनंदित करें। पारंपरिक संगीत और नृत्य प्रदर्शन की मधुर धुनों का आनंद लें जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। निर्देशित गाँव की सैर पर निकलें, छिपे हुए रत्न बाज़ारों का पता लगाएं, या बस प्रकृति की उदारता के बीच आराम करें – संभावनाएँ अनंत हैं!

लक्ष्य

एसयूएएमपी(SUAMP) का मुख्या भूमिका निम्लिखित हितग्राहियों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करना है जिनसे उनके

हम एक साथ तीन मुख्या लोगो के लिए
1. स्टे इकाइयों के लिए
स्टे इकाइयों के हितो की रक्षा करना तथा उनको ट्रेनिंग देकर उनको व्यपार कुशल बनाना है ।
2. यात्रियों के लिए
उनको उनकी विरासत, संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करते हुए एक अद्वितीय सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अनुभव
3. स्थानीय लोगों
स्थानीय लोगों को आय का एक वैकल्पिक स्रोत प्रदान करना है।

उद्देश्य


हमारा मिशन स्टे यूनिट्स के माध्यम से भारत में स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देना और लोगों के लिए अपने गांवों में सीखने और कमाने के अवसर पैदा करना है।

हम न केवल मेजबान परिवारों को वैकल्पिक आजीविका प्रदान करते हैं बल्कि स्थानीय समुदायों का भी समर्थन करते हैं जो गांवों से प्रवासन को कम करने में मदद करते हैं।

स्थानीय कर्मचारियों को शामिल करने और स्थानीय संसाधनों का उपयोग करने के अलावा,

हम महिलाओं को आतिथ्य के विभिन्न पहलुओं जैसे मेहमानों को संभालना, खाना बनाना, स्वच्छता, पर्यावरण-प्रथाओं को अपनाना आदि में प्रशिक्षित करते हैं।

क्षेत्र के युवाओं को पर्यटन गतिविधियों में भी प्रशिक्षित किया जाता है ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। गाँव में ही अवसर मिलेंगे और नौकरी की तलाश में शहर नहीं जाना पड़ेगा।

हम स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प के लिए आउटलेट बनाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ सक्रिय रूप से काम करते हैं।

संस्था की रूप रेखा

पूरे प्रदेश के 55 जिले को 10 संभाग में बाट कर हर संभाग के अंर्तगत आने वाले जिले/डेस्टिनेशन के स्टे यूनिट ऑनर्स द्वारा जीतने भी नाम सुझाए जायेंगे, उन में से दो सदस्यों का चयन स्टे यूनिट्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश की मुख्या कार्यकारणी समिति के सदस्य बनाने हेतु प्रतावित किया जायेगा । बाकि के कमसेकम 5 एवं अधितम 10 चयनित अथवा मनोनीत सदस्य अपने सभाग की असोसिएशन बना कर स्टे यूनिट्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के दिशा निर्देश में काम करेंगे !

यह प्रक्रिया सभी संभाग के होमस्टे ऑनर्स के द्वारा पूरी करने के बाद 10 संभाग से चयनित कुल (2x 10 =20) सदस्यों में से 5 का चयन प्रदेश स्तर के एसोसिएशन के 5 पोस्ट ( अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, ऊपर सचिव एवम कोषाध्यक्ष) के लिए चुने जायेंगे ।

संभाग एवम जिले का विवरण

  1. भोपाल संभाग

भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ, विदिशा

इस संभाग वाले सभी होमस्टे ऑनर्स नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक को क्लिक कर अपने संभाग के व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे।

https://chat.whatsapp.com/FRyMmVNHuhP4p6gJ2doWLF

  1. जबलपुर संभाग

जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा सिवनी, मण्‍डला, बालाघाट, पंढूर्ना

इस संभाग वाले सभी होमस्टे ऑनर्स नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक को क्लिक कर अपने संभाग के व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे।

https://chat.whatsapp.com/KLvruMGQ9mGIh7WSbDBe9J

  1. इन्दौर संभाग

इन्दौर, धार अलीराजपुर, झाबुआ, खरगौन, बड़वानी, खण्‍डवा, बुरहानपुर

इस संभाग वाले सभी होमस्टे ऑनर्स नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक को क्लिक कर अपने संभाग के व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे।

https://chat.whatsapp.com/EZr6I6D24Tb0nmxe3HKOhS

  1. ग्वालियर संभाग

ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया

इस संभाग वाले सभी होमस्टे ऑनर्स नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक को क्लिक कर अपने संभाग के व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे।

https://chat.whatsapp.com/IUdXmuynmRAGmTnDLF89pT

  1. सागर संभाग / खजुराहो डेस्टिनेशन

सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ, निवाड़ी

इस संभाग वाले सभी होमस्टे ऑनर्स नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक को क्लिक कर अपने संभाग के व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे।

https://chat.whatsapp.com/KDo13zJNaYEIkfeHaUeTI7

  1. उज्जैन संभाग

उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच,

https://chat.whatsapp.com/JLr5LGqvHfWLV8U3bUHo9A

  1. शहडोल संभाग

शहडोल, उमरिया, डिण्‍डोरी, अनूपपुर

इस संभाग वाले सभी होमस्टे ऑनर्स नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक को क्लिक कर अपने संभाग के व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे।

https://chat.whatsapp.com/Gv6PfmysrHuHya5uv5B3an

  1. चंबल संभाग

श्योपुर, मुरैना, भिण्‍ड

इस संभाग वाले सभी होमस्टे ऑनर्स नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक को क्लिक कर अपने संभाग के व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे।

https://chat.whatsapp.com/D9tuz4CL2tnCcX87xWrmPu

  1. रीवा संभाग

रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, मैहर

इस संभाग वाले सभी होमस्टे ऑनर्स नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक को क्लिक कर अपने संभाग के व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे।

https://chat.whatsapp.com/Eel08wnLstl3Td66KsRXRe

  1. होशंगाबाद / नर्मदापुरम संभाग

होशंगाबाद, बैतूल, हरदा

इस संभाग वाले सभी होमस्टे ऑनर्स नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक को क्लिक कर अपने संभाग के व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन करे।

https://chat.whatsapp.com/CnFu5lAWydP5YXyNx9fuoo

हर 3 साल पर चयनित मुख्या कार्यकारणी का भंग कर निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करवा कर नयी कार्यकारणी समिति का गठन किया जायेगा :

1. सभी स्टे यूनिट्स अपने संभाग से कम से कम एक सदस्य का नाम मनोनित/चयनित करेंगे जो उस संभाग के सदस्य चयन की प्रक्रिया को पूरा करवा सके।

2.सभी स्टे यूनिट्स जोकि गणतांत्रिक एवम पारदर्शी तरीके से स्टे यूनिट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी की चयन प्रक्रिया में शामिल होना चाहते है वो केवल अपने संभाग ही जहा उनका स्टे यूनिट्स है वही के पदाधिकारियों के नाम प्रस्तावित करे, एवम बाकी लोग उन प्रतावित नाम का समर्थन करेंगे।

3.कोई भी होमस्टे यूनिट्र् के ओनर /केयरटेकर किसी भी व्यक्ति के बहकावे में ना आते हुए, केवल ऐसे व्यक्ति के प्रयास को समर्थन करे जो वाकई बिना किसी लोभ लालच अथवा पद की लालसा के एक सर्वसम्मति से चुने हुए स्टे यूनिट्स एसोसिएशन बनाने के लिए कटिबद्ध हो।

4.सभी संभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में केवल उसी संभाग से सबंधित चर्चा के लिए उपयोग किया जायेगा एवम उसका संचालन भी उसी संभाग के होमस्टे ऑनर्स द्वारा किया जायेगा। बाकी पूरे प्रदेश स्तर के एक ग्रुप होगा जिसमे पूरे प्रदेश स्तर के विषयों की चर्चा होगी।

Stay Units Association of Madhya Pradesh is the apex welfare body representing all type of stay units( Homestay, Farm Stay, Gram Stay and Bread& Breakfast Units across Madhya Pradesh . SUAMP was born out of the need for providing a single unified voice for all type of Accommodation Providers Like Homestay, Farm Stay, Gram Stay and Bread& Breakfast Units , as the homestay sector in Madhya Pradesh has grown exponentially and is now not only the face of Madhya Pradesh tourism, but also the focus sector on sustainable tourism and livelihood generation.

Beyond the ordinary tourist experience, homestays offer an ideal platform to exchange cultural insights, learn age-old Indian recipes, witness traditional ceremonies, and engage in genuine conversations that foster a deeper understanding of Indian lifestyle and values. At Homestays of India, we believe that these intimate connections provide a truly enriching travel experience, allowing you to create lasting memories and forge lifelong friendships.

Indulge your senses as you savor authentic regional cuisine prepared using age-old family recipes. Revel in the melodious strains of traditional music and dance performances that will leave you captivated. Embark on guided village walks, explore hidden gem marketplaces, or simply unwind amidst nature’s bounty – the possibilities are endless!

Target

The main role of SUAMP is to provide a platform for the following stakeholders through which they can:

We are together for three main people

  1. For stay units
    To protect the interests of the stay units and to make them business efficient by training them.
  2. For travelers
    To give them a unique culturally enriching experience while preserving their heritage, culture and traditions.
  3. Local people
    To provide an alternative source of income to the local people.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search

Popular Posts

  • स्टे एसोसिएशन का एक दिवसीय व्यापार शिखर

    दिनांक 25/02/2024 को एक दिवसीय व्यापार शिखर जो कि होटल श्रीनाथ, सेठी नगर, उज्जैन में आयोजित किया गया इसमें प्रस्तावित मध्य प्रदेश स्टे एसोसिएशन के कोर टीम के प्रमुख सदस्य श्री राकेश कुमार रॉय, श्री अनुराग गुप्ता, श्री अनिरुद्ध जट्टी, श्री मनोज तिवारी जी उपस्थित थे। इस एक दिवसीय समिट में उज्जैन एवम मध्य प्रदेश…

  • Stay Units Association Of Madhya Pradesh(SUAMP)

    स्टे यूनिट्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश पूरे प्रदेश की एक मात्र शीर्ष कल्याण निकाय है जो पूरे मध्य प्रदेश में सभी प्रकार की स्टे इकाइयों (होमस्टे, फार्म स्टे, ग्राम स्टे और ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट इकाइयों) का प्रतिनिधित्व करता है। एसयूएएमपी(SUAMP) की मुख्या भूमिका प्रदेश के सभी प्रकार के स्टे इकाइयों के हितो की रक्षा करना…

Categories

Archives

Tags